बी.एस.डीएवी. में धूम-धाम से मना स्वाधीनता दिवस
भारतीय जनमानस के सामने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना बड़ी चुनौती : नीशू जायसवाल

सुरेश कांटक के नाटक ‘1857 के अमर नायक’ की प्रस्तुति




आरा,15 अगस्त. स्थानीय बी.एस.डीएवी. प.स्कूल में 78 वाँ स्वाधीनता दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया. प्राचार्या नीशू जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर बच्चों तथा उपस्थित परिजनों को इस दिवस की बधाइयाँ दी. इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि हमारा देश आजादी के बाद से निरंतर सशक्त हुआ है.

राष्ट्रीय आजादी ने हमें मातृभूमि की रक्षा के साथ-साथ एकता और अखण्डता का मूलमंत्र दिया. आज भारतीय जनमानस के सामने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना सबसे बड़ी चुनौती है. सबकी उम्मीदें शिक्षा क्षेत्र पर टिकी हुई हैं. शिक्षित समाज हीं विकसित भारत के स्वप्न का संकल्प पूरा कर सकता है. डीएवी. परिवार इस संकल्प को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है.

इस अवसर पर बच्चों द्वारा बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ की गई. सेना के सौर्य, विविधता में एकता, सरहद पर मैत्रीभाव, शहीदों की वीरता, मातृभूमि के प्रति छात्र-नौजवानों के कर्तव्य आदि विषयों पर आधारित गीत-नृत्य तथा झलकियों ने उपस्थित लोगों को झकझोर कर रख दिया.

इस अवसर पर वरिष्ठ लेखक सुरेश कांटक के नाटक 1857 के अमर नायक की संक्षिप्त प्रस्तुति भी दिखाई गई. कुँवर सिंह और धर्मन बीबी के प्रेम और शौर्य की गाथा देख-सुनकर जनपद के लोगों को गर्व का अहसास हुआ. कार्यक्रम का सफल संचालन गार्गी कुमारी और अनुष्का सिंह ने संयुक्त रूप से किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षिका सुषमा सिन्हा ने किया.

pncb

Related Post