प्लास्टिक पर से प्रतिबंध हटा: अब 1 जुलाई तक बिहार में प्लास्टिक और थर्माकोल के उपयोग पर नहीं लगेगा जुर्माना

बिहार में प्लास्टिक और थर्मोकोल व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए राहत वाली खबर आई है. सरकार ने बिहार में प्लास्टिक और थर्मोकल पर 15 दिसंबर से लगा प्रतिबंध हटा लिया है. सरकार ने इससे जुड़ी महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि जिस दिन केंद्र सरकार यह प्रतिबंध लागू करेगी यानी 1 जुलाई 2022, उसी दिन से बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल से बने सामानों पर प्रतिबंध लग जाएगा.

Thermocol items

पर्यावरण विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 1 जुलाई 2022 से बिहार में 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक के सामान और थर्माकोल से बने सजावटी सामान के अलावा थर्माकोल के कप प्लेट चम्मच और अन्य कटलरी सामान पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा. इसके अलावा इयरबड्स में लगने वाले प्लास्टिक, मिठाई और सिगरेट की डिब्बे के चारों तरफ लपेटे जाने वाले प्लास्टिक और आइसक्रीम या बैलून में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर भी बैन लग जाएगा. हालांकि उस प्लास्टिक को प्रतिबंध की सीमा से बाहर रखा गया है जो बायोडिग्रेडेबल है.




pncb

By dnv md

Related Post