आरा. धरती से जितनी तेजी से वृक्षों का सफाया हो रहा है उतनी तेजी से वृक्षारोपण नही हो पा रहा है. लेकिन जन जीवन को हरा भरा करने के उद्देश्य से लगातार सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर ऐसे कार्यक्रम किये जा रहे हैं. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने मंगलवार को वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति के तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक रमना मैदान अवस्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में वृक्षारोपण किया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त सहित स्मारक समिति के सदस्यों ने पार्क अवस्थित वीर कुंवर सिंह की अश्वारोही प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
अधिकारी द्वय ने रणबांकुरे बाबू वीर कुंवर सिंह को भारतीय स्वाधीनता संग्राम का महानायक तथा देश का महान सपूत बताया. तत्पश्चात अधिकारी द्वय ने पार्क में फलदार वृक्ष लगाया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में जल जीवन हरियाली, सरकार द्वारा महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है.
इसके तहत सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों ही स्तरों पर अभियान के रूप में धरती को हरित आवरण से आच्छादित करने हेतु वृक्षारोपण के लिए अधिकाधिक संख्या में लोगों की भागीदारी आवश्यक है. इस क्रम में वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम सराहनीय है. इस अवसर पर डायरेक्टर डीआरडीए प्रमोद कुमार, वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति के सचिव डी राजन, सरफराज अहमद खां,राणा सिंह, मनोज सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह,चंद्र भानु गुप्ता, सरदार सुखदेव सिंह, राज नंदे, दीपक अकेला मुक्ति यादव सहित स्मारक समिति के कई अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट