पटना।। जन सुराज की सरकार बनी तो 1 घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी. एक बार फिर प्रशांत किशोर ने बिहार में शराबबंदी के फैसले पर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि शराबबंदी को लेकर उनका नजरिया बिल्कुल साफ है. अगले विधानसभा चुनाव में अगर जन सुराज की सरकार बनेगी तो वह सरकार गठन के 1 घंटे के अंदर शराबबंदी खत्म कर देंगे.
बता दें कि 8 अगस्त को भी प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी की वजह से राज्य को सालाना 20 हजार करोड़ रुपए राजस्व की हानि हो रही है. राज्य में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. इसका पैसा भ्रष्ट अधिकारी और माफिया की जेब में जाता है. इसलिए उनकी सरकार बनते ही एक घंटे में शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा.
पटना में जन सुराज के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रशांत किशोर ने मीडिया के सवाल पर यह जवाब दिया.
pncb