पीरो के गांधी कह जाने वाले स्व. रामएकबाल वरसी के प्रथम पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें याद किया. उन्हें याद करने वालों ने बाहरी महादेव मंदिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राम बिशुन सिंह उर्फ लोहिया भी पहुंचे. उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इसअवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लोहिया ने कहा कि राम एकबाल वरसी एक महान एवं त्यागी पुरुष थे. उनमें समाज के हित के प्रति अद्वितीय त्याग करने की क्षमता निहित थी. आजकल ऐसे दूरदर्शी सोच के राजनीतिज्ञ विरले ही मिलते हैं. उनकी इसी विशेषता के चलते लोगों ने उनको “पीरो के गांधी”के नाम से नवाजा था. वहीं लोहिया ने कहा कि हमें भी उनके सिद्धांतों का अनुकरण करने की जरूरत है तभी हम एक सर्व हितकारी सोच रखने वाले समाज की परिकल्पना कर सकते हैं. विधायक ने कार्यक्रम स्थल बहरी महादेव परिसर में उनके नाम पर एक विवाह मंडप बनाने की भी बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता राम एकबाल विचार मंच के संयोजक चन्देश्वर सिंह ने किया. इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधायक रघुपति गोप, मदन सिंह, प्रमोद , काशीनाथ सिंह, शिव जी सिंह,नेयाज अहमद, अशोक कुशवाहा,सरपंच साहब फतेहपुर सहित सैकड़ों जन-प्रतिनिधियों ने उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने अपने विचारों को रखा.
आरा से ओपी पांडे