दो लोगों की मौत की खबर,अधिकारिक पुष्टि नहीं
8 लोग गिरफ्तार
ईंट भट्ठा के सर्विस रूम को उपद्रवियों ने आग के हवाले किया
भोजपुर- मूर्ति विसर्जन में गीत बजाने ताजिया निकालने और भारत विरोधी नारा लगाने को लेकर पीरो में अभी भी तनाव बना हुआ है. आज भी वहां लगभग 50 राउंड फायरिंग की सूचना है. इस फायरिंग दो लोगों की मौत की खबर मिल रही है हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है . एक गुट के लोगों ने गिरफ्तार लोगों की रिहाई के लिए सड़क पर आ गए है.इस गुट ने आरोप लागाया है कि जिन्होंने नारे लगाये तोड़-फोड़ किया और भाग गए. पुलिस प्रशासन ने वैसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो मूर्ति विसर्जन कर घरों में सो रहे थे . आज सुबह जब जिले डीएम , एस पी ,और अन्य पदाधिकारी बात करने गए तो उन पर भी पत्थरबाजी की गई जिसमें एसपी अभियान को हल्की चोट आई है . पीरो में हुई घटना के बाद एक समुदाय के कई लोगों की गिरफ्तारी से लोगों में नाराजगी है.आक्रोशित लोग सभी गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की बात कर रहे हैं. उधर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है जिससे कई लोगों को चोटें आई हैं. उत्पात को देखते हुए धारा 144 लागा दी गई है,पुलिस गस्त भी तेज कर दी गई है .जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं .
पीरो के कटरिया मोड़ के समीप की घटना
रिपोर्ट -पीरो से ओपी पाण्डेय