भोजपुर(आरा)।। पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की ने टीम ने सोमवार को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वे एक शिक्षक से संचिका निष्पादन के नाम पर रिश्वत ले रहे थे. इसके लिए बीईओ द्वारा 80 हजार रुपये की मांग की गई थी. बताया जाता है स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रधानाध्यपक अजय कुमार के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता की जांच के नाम पर राशि की मांग की गई थी. इसी मामले में अजय को आरोप मुक्त करने के लिए पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने उनसे 80 हजार रुपये घूस मांगी थी.रिश्वत मांगने की शिकायत मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रधानाध्यपक अजय कुमार ने निगरानी विभाग से की थी. सोमवार को निगरानी विभाग की टीम पीरो प्रखंड पहुंच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

आमोद




By dnv md

Related Post