छात्रों ने सीखी मीडिया की बारीकियां

By Amit Verma May 23, 2017

पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और कम्युनिटी राइट्स एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मीडिया के  विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय पिंक मीडिया वर्कशॉप के दूसरे दिन प्रतिभागी मीडिया के छात्र-छात्राओं ने लाइव रिपोर्टिंग, विज्ञापन, फीचर लेखन  और फोटोग्राफी की व्यावहारिक एवं तकनीकी जानकारी हासिल की.




पटना के दरभंगा हाउस  में आयोजित कार्यशाला के तकनीकी सत्र में पत्रकार डॉ लीना और इमरान सगीर ने फीचर लेखन, साकिब जिया, मंजुल मंजरी और अनवारुल्लाह ने लाइव रिपोर्टिंग, सैयद जावेद हसन ने विज्ञापन और आफताब आलम और नवाज शरीफ ने थीम फोटोग्राफी की बारीकियों को बताया और व्यावहारिक जानकारी दी.


समापन सत्र को संबोधित करते हुए पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निदेषन डॉ. शारदेंन्दु कुमार ने मीडिया के छात्रों के लिए इस प्रकार की कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए फाउंडेशन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं.  उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यशाला बहुत ही उपयोगी साबित होगा.

Related Post