अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक कल सिनेमाघरों में आ जाएगी .अमिताभ के साथ पीयूष मिश्र के किरदार और अभिनय की तारीफ किए बगैर आप नहीं रह सकते. एक निगेटिव चरित्र वाले वकील की भूमिका में पीयूष ने जो काम किया है वह शानदार है. इसके अलावा ये फिल्म उ्त्तर- निर्भया युग में औरतों की हालत के में गंभीर टिप्पणी करती है. औरतों के बारे में कानून बदला, लेकिन सोच कितनी बदली? ये फिल्मी मामला नहीं है बल्कि वास्तविक मु्द्दा है. आए दिन अखबारों में पढ़ने को मिल जाते है कि औरतें, महिलांएं ही नहीं बच्चियां भी लगातार ज्यादा असुरक्षित होती जा रही हैं, दिल्ली जैसे शहर में भी. कानून बदलता है लेकिन हालात नहीं बदलते.अमिताभ बच्चन को इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं.फिल्म के प्रीमियर पर लोगों ने इसे काफी सराहा है .फिल्म का निर्देशन किया है सुजीत सरकार ने .