Breaking

बटेश्वर डैम को लेकर जनहित याचिका दायर

By Amit Verma Sep 21, 2017

पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
भागलपुर के बटेश्वर डैम टूटने की जांच की मांग


दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग
एडवोकेट मणिभूषण सेंगर ने दायर की जनहित याचिका




बता दें कि भागलपुर के बटेश्वर गंगा पंप डैम का बुधवार को उद्घाटन होना था. लेकिन उसके एक दिन पहले ही ये डैम क्षतिग्रस्त हो गया. करीब 40 साल से बन रहे इस डैम पर 800 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं.

याचिकाकर्ता मणिभूषण सेंगर ने बताया कि HC में दर्ज याचिका में इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की गई है. साथ ही इसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है.

Related Post