‘शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योग बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक’

पटना।। शारीरिक शिक्षा,खेल एवं योग का बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. ये बातें यूनिसेफ की शिक्षा विशेषज्ञ डॉ पुष्पा जोशी ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से 7 से 27 जुलाई तक चल रहे राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 300 शारीरिक शिक्षकों के लिए शारीरिक शिक्षा,योग एवं खेल के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहीं.

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवें बैच के प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंचीं डॉ जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालयों में खेलकूद ,योग एवं शारीरिक शिक्षा के वातावरण के निर्माण के बिना शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करना संभव नहीं है.




प्रशिक्षणार्थियों को आज इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक अभिषेक कुमार एनआईएस एथलेटिक्स कोच सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय ने एथलेटिक्स से संबंधित विभिन्न नियमों, ट्रैक मार्किंग, संचालन सहित शारीरिक शिक्षा के विभिन्न आयामों व बारीकियों को विस्तारपूर्वक बताया.

प्रशिक्षण के पांचवें बैच में नालंदा, नवादा, रोहतास, पटना, सुपौल, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया एवं सीवान जिला के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 50 शारीरिक शिक्षा शिक्षक भाग ले रहे हैं

कार्यक्रम के दौरान डॉ एस ए मोईन पूर्व निदेशक एससीईआरटी सह कंसल्टेंट यूनिसेफ, धर्मवीर कुमार, निशांत कुमार, प्रशिक्षक डब्लू कुमार एवं मृ्त्युंजय कुमार भी मौजूद थे.

pncb

By dnv md

Related Post