सात निश्चय कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचायें कार्यकर्ता : गुलाम गौस 

बाल विवाह और दहेज प्रथा समाज के लिए कोढ है: आफताब आलम 
फुलवारीशरीफ। पूर्व विधान पाषर्द गुलाम गौस ने कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचायें ताकि इस  योजना का लाभ लोगों तक पहुंचे. इस का प्रचार-प्रसार भी करें. बुधवार को फुलवारीशरीफ विधान सभा के जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुलाम गौस ने कहा कि बिहार सरकार की शराब बंदी से महिलाओं के विकास होने के साथ-साथ वे आर्थिक रूप से मजबूत भी हुई हैं. पूरे राज्य में कानून का राज कायम करने पर सरकार गंभीर है.
नगर परिषद के नगर अध्यक्ष सह पार्टी के वरिष्ठ नेता मो0 आफताब आलम ने कहा कि बाल-विवाह और दहेज-प्रथा समाज केलिए कोढ़ के साथ-साथ समाज की  बुराई भी है. उन्होने ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जात-पात की राजनीति न करें और बिहार के विकास में अपना किरदार निभाएं.
सम्मेलन की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मो0 फजल जब कि संचालन राम प्रवेश सिहं ने किया. इस मौके पर  हुलेस मांझी, महेश पासवान , कुमारी अंजलि आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया.
(अजित की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post