पटना के फुलवारी शरीफ बिजली सब स्टेशन परिसर के पिछवाड़े हिस्से में भीषण आग लग गयी. अचानक आग की लपटें ऊपर उठने लगी और देखते ही देखते के ट्रांसफार्मर आग की लपटों से घिर गए. आग लगने की सूचना पर पहुंचे फुलवारी शरीफ थानेदार धर्मेंद्र कुमार खुद ही फायर ब्रिगेड की पाइप लेकर आग बुझाने लगे. दमकल की दो दो यूनिट आग बुझाने में लगी रही.
करीब एक घंटे में आग को पूरी तरह काबू कर लिया गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की ततपरता से इस आगलगी में बड़ा हादसा होने से बच गया वरना अगर ट्रांसफार्मरों में आग पकड़ लेती तो बडा हादसा हो सकता था. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. सम्भवतः आग शार्ट सर्किट से लगी है. उन्होंने बताया कि आग से बांस बल्ला और झाड़ियो को नुकसान हुआ कोई संयत्र में आग नही लगा .
पटना से अजीत