थानेदार धर्मेंद्र की छुट्टी की अर्जी मंजूर
पटना जिले के बिक्रम अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार फुलवारी शरीफ थाना के नए थानेदार बनाये गए हैं. उन्होंने मंगलवार की शाम फुलवारी शरीफ थाना में अपना पदभार संभाल लिया. फुलवारी शरीफ के थानेदार सह पुलिस इन्स्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार पारिवारिक कारणों से छुट्टी पर चले गये. इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी की अर्जी लगाई थी जिसे मंजूर कर लिया गया है.
इससे पहले नौ महीने तक फुलवारी शरीफ थाने में इन्स्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने अपने काम से लोगों को काफी प्रभावित किया. राजधानी के अतिसंवेदनशील थाने में शुमार फुलवारी शरीफ में सभी पर्व त्योहारों को शांति पूर्वक बगैर किसी हिंसात्मक घटना के संपन्न कराना प्रमुख रहा. मंगलवार की दोपहर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार को थाने के पदाधिकारियों ने भावुक विदाई दी. इस सम्बन्ध में बातचीत करने पर पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि इन्स्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर छुट्टी की अर्जी दे रखी थी. एसएसपी ने कहा कि इन्स्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार की छुट्टी की अर्जी मंजूर कर ली गयी है.
इधर मंगलवार की शाम नए थानेदार इन्स्पेक्टर अजीत कुमार ने पदभार सँभालने के बाद कहा कि विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने अपने थाने के सभी पदाधिकर्यो से कहा कि कोई भी व्यक्ति उनसे मिलने आये उन्हें सीधे उनके दफ्तर में मिलने दिया जाये. साथ ही उन्होंने थाना के मुंशी को तलब कर कहा कि थाना परिसर से गन्दगी को दूर करायें और स्वच्छता का वातावरण बनायें.
नए थानेदार अजीत कुमार
पटना से अजीत