रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुआ गांव शहर

हरि कीर्तन पूजा अर्चना और भजन राम सीता झांकियों से पट गया शहर

शाम में मंदिर घर बाजार तालाब घाट पर दीप सजा मनाई गई दिवाली




पटना, अजीत।। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पटना के डाक बंगला चौराहे पर जहां भव्य आयोजन हुआ और हजारों की संख्या में सड़क पर दीए जलाकर राम मंदिर में श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के मौके को सेलिब्रेट किया गया.

वहीं फुलवारी शरीफ चुनौती कुआं ईसापुर कुरकुरी परसा बाजार अनीसाबाद जानीपुर वाल्मी नवादा बेऊर प्रखंड शिव मंदिर तालाब पेठिया बाजार दुर्गा स्थान समेत संपत चक के शाहपुर भोगीपुर में सारा गांव शहर राम मय हो गया.

तमाम मंदिरों मठ को भक्तों द्वारा विशेष रूप से सजाया गया तो व्यापारियों द्वारा अपनी- अपनी दुकानों व संपूर्ण बाजार को भगवान राम के ध्वज से पाट दिया.वहीं नगर वासियों द्वारा अपने-अपने मोहल्लों को सजाया गया,घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई.अधिकांश घरों की छतों पर भगवा ध्वज फहराया गया.हर तरफ जय श्री राम के जयघोष से दिशाएं गुंजायमान होती रही.

भक्तों में भी अलग ही जोश देखने को मिल रहा था. जिधर देखो उधर ही भगवा इसके अलावा और कुछ नहीं दिखाई दे रहा था. छोटा हो या बड़ा, बच्चे हो या बूढ़े सभी भगवान राम की धुन पर नाचते गाते दिखाई दे रहे थे,विभिन्न आध्यात्मिक संस्थाओं द्वारा मंदिरों व मौहल्लों में अखंड रामचरितमानस व सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने भाग लिया. राष्ट्रीय गंज फुलवारी शरीफ रेलवे गुमटी के पास पूर्व वार्ड पार्षद डॉ रमेश प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में भजन कीर्तन और भंडारा का आयोजन किया गया.

संपत चक के फतेहपुर से निकाला गया श्री राम का भव्य शोभा यात्रा और संध्या को दीप प्रज्ज्वलित कर राम दिवाली मनाई गई. बजरंगबली कॉलोनी फुलवारी शरीफ में भव्य रूप से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ. यहां भंडारा में सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.पेठिया बाजार दुर्गा स्थान, नवादा काली मंदिर,प्रखंड मुख्यालय परिसर शिव मंदिर तालाब सहित अनेकों इलाके में एल ई डी स्क्रीन पर श्री राम लला का अयोध्या से लाइव आयोजन का प्रसारण दिखाया गया.

कई दुकानों में टीवी पर लोग लाइव श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने जमा हुए.घरों में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय टीवी पर ही लोगो ने पूजा अर्चना शुरू कर दी. इतना ही नहीं हर घर में जय श्री राम और राम के भजन गूंजने लगे.


फुलवारी शरीफ में बड़ी देवी जी पेठिया बाजार दुर्गा स्थान में चल रहा 24 घंटे का अखंड कीर्तन समाप्त हुआ और यहां भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया. बिहार नेशनल क्रिकेट क्लब के सदस्यों एवं स्थानीय वार्ड परिषद विनोद महतो के नेतृत्व में प्रखंड शिव मंदिर तालाब के पास हरि कीर्तन भजन रामायण पर आधारित नुक्कड़ नाटकों के साथ ही राम सभा आयोजन किया गया. श्री राम के जीवन और राम मंदिर के निर्माण के संघर्षों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने के लिए कलाकारों की टोली को विशेष तौर पर बाहर से बुलाया गया था.पूरी खीर सब्जी के साथ भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया. नवादा मोड़ गोसाई मठ काली मंदिर के पास भव्य भजन किया गया .यहां कलश यात्रा निकाली गई और गोसाई मठ में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलाभिषेक किया गया.आदर्श नगर फुलवारी शरीफ से निकला श्रीराम झांकी शहर के प्रमुख इलाकों से होकर राष्ट्रीय गंज प्रखंड तालाब परिसर आदि इलाकों में घूमा.राम धुन पर भक्तों को घूमते हुए देखा गया. राम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न हनुमान के रूप धारण किए भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. संपतचक के शाहपुर इलाके में भी भव्य राम झांकी निकाली गई .इस दिन को ऐतिहासिक बनाने सभी के द्वारा अथक प्रयास किए गए कोई गली व चौराहा होगा जहां पर भक्तों द्वारा भंडारों का आयोजन न किया गया हो.

By dnv md

Related Post