बेउर से लापता प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान का मोतिहारी में मर्डर
पटना पुलिस ने 10 दिनों में किया हत्याकांड का खुलासा, हत्या में शामिल विक्की पासवान के बिजनेस पार्टनर समेत 13 कुख्यात अपराध कर्मी गिरफ्तार
हत्या में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं गला दबाने में प्रयुक्त रस्सी के साथ ही एक देसी रिवाल्वर एक देसी कट्टा तीन कारतूस कई मोबाइल 50 हजार रुपए समेत अन्य सामान भी हुआ बरामद
जिसने दी हत्या की सुपारी सुपारी किलरों ने उसी सुपारी देने वाले प्रॉपर्टी डीलर की कर दी हत्या
फुलवारीशरीफ, अजीत। राजधानी पटना के बेउर के विद्या नगर में रहने वाल वाला प्रॉपर्टी डीलर कारोबारी विक्की पासवान के लापता हो जाने के 10 दिनों बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है कि अपराधियों ने विक्की पासवान की हत्या मोतिहारी के पिपरा इलाके में कर दिया गया। अप्रैल महीने में 29 तारीख को प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान राम कृष्णा नगर में रहने वाले अपने व्यवसाय पार्टनर मंतोष कुमार के साथ मोटरसाइकिल से निकला था इसके बाद से उसका अता पता नहीं चल पा रहा था। फुलवारी शरीफ एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान का अवैध संबंध राजीव नगर में रहने वाली एक महिला के साथ चल रहा था महिला के पति संतोष कुमार नाजायज रिश्ते का विरोध किया तो मारपीट और मुकदमा हुआ. इसके बाद विक्की पासवान अपनी महिला मित्र के पति को रास्ते से हटाने के लिए व्यवसाय पार्टनर मंतोष के जरिए कुख्यात अपराधी कर्मी रामाशीष स्कूटर बाबा को सुपारी दिया .
इस हत्याकांड में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब सुपारी लेने वाले अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान की महिला मित्र के पति संतोष कुमार को रूपसपुर इलाके में रैली के दौरान मजदूरी करते हुए देखा मजदूरी करते हुए देखकर सुपारी किलर अपराधियों को दया आ गई इधर विक्की पासवान का जिस दिन अपहरण हुआ उसी दिन देवर के एक 4 कट्ठा जमीन का रजिस्ट्री होना था। जमीन की रजिस्ट्री में 40 लाख का मुनाफा होने की जानकारी विक्की के बिजनेस पार्टनर और सुपारी किलर अपराधियों को हो गई। इधर विक्की पासवान सुपारी किलर अपराधियों को महिला मित्र के पति की हत्या करने अन्यथा एडवांस में दिए दिए रकम को वापस लौटाने का दबाव बढ़ाया तो विक्की पासवान के दोस्तों बिजनेस पार्टनर एवं सुपारी किलर अपराधियों ने साजिश के तहत उसका अपहरण करके मोतिहारी के पिपरा थाना इलाके में ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर मार डाला। वही मोतिहारी के पिपरा थाना पुलिस ने लावारिस शव समझकर नियमानुसार 72 घंटे बाद विक्की पासवान के शव का दाह संस्कार भी कर दिया। फुलवारीशरीफ डीएसपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस हत्याकांड को चुनौती के रूप में लेते हुए पटना पुलिस ने 10 दिनों के अंदर समझाते हुए गिरफ्तार अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में इस्तेमाल फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं गला दबाने में प्रयुक्त रस से एक देसी कट्टा एक जानवर तीन कारतूस कई मोबाइल एवं बड़ी संख्या में अन्य सामग्री समेत कुल 13 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल विक्की पासवान का करीबी व्यवसाय पाटनर मंतोष कुमार बेगूर का रवि कुमार सुपारी किलर मुख्य अपराध कर्मी राम आशीष और शूटर बाबा समेत अन्य शामिल अपराधियों का स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाया जाएगा। इसके अलावा एडिशनल एसपी ने यह भी कहा कि जमीन व्यवसाय से जुड़े वैसे सभी लोगों का पुलिस कुंडली खंडाले की जिनका संबंध अपराधिक छवि के लोगों से है। पुलिस का मानना है कि जमीन व्यवसाय में गड़बड़ी धोखाधड़ी लेनदेन बेईमानी के चलते कई हत्या की वारदात हो रही है इसे रोकने के लिए ऐसे लोगों की कुंडली बनाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वह बेउर के विद्या नगर में रहने वाले विक्की पासवान की हत्या की जानकारी मिलते ही परिवार वाले सन्न रह गए। इसके परिवार वालों में रोना पीटना मचा हुआ है.