500 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर FIR, कई लोग लिए गए हिरासत में

फुलवारी में अब भी तनाव, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं रैपिड एक्शन फोर्स 

प्रशासन ने सीपीआई और माले का शांति मार्च रोका 




पीडितो को मिलेगा क्षतिपूर्ति मुआवजा – एसडीओ 

तात्कालिक सहायता में  98 सौ रुपया और दिया गया  

पटना के फुलवारी शरीफ का इसोपुर शनिवार को हुए बवाल के बाद दूसरे दिन भी पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा. SSP मनु महाराज ने कई आला आफिसरों के साथ चुनौती कुआँ से इसोपुर और गोंणपGरा के लहियारचक तक लगEतार कई राउण्ड फ्लैग मार्च करके लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. एक सौ नामजद और पांच सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज कर उपद्रव में शामिल असामाजिक तत्वों की शिनाख्त की जा रही है.  कई लोगों को हिरासत में लेकर प्रसासन पूछताछ कर रहा है .

इस दौरान रैपिड एक्शन फ़ोर्स , पारा मिलिट्री फ़ोर्स समेत जिला पुलिस , क्विक मोबाइल , महिला फ़ोर्स की बटालियन इलाके में शांति बहाल करने के लिए लगातार गश्त कर रही है. आला पुलिस अफसरों की सायरन बजाती गाड़ियाँ प्रभावित इलाके का दौरा कर रही है. इसापुर के कई पीड़ित परिवारों के लोगों का कहना है कि वे घर बार बेचकर पलायन करने की सोंच रहे हैं. वहीँ घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के वाबजूद शांति सदभावना बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाने से प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश का माहौल है .

इन सबके बीच SSP मनु महाराज लहियारचक पहुंचे और पीड़ितो के आंसू पोछे. SSP ने पीड़ित परिवारों से पूछताछ के बाद आश्वासन दिया कि उपद्रव में शामिल असामजिक तत्वों को बक्शा नहीं जायेगा . पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि प्रशासन ने दिभर कोई मुआवजा नहीं दिया . इतना ही नही प्रशासन ने तत्काल खाने रहने के लिए कोई वयवस्था भी नहीं की. लहियारचक में भाकपा माले नेता साधू शरण , गुरुदेव दास , देवी लाल पासवान शरीफा मांझी , योगेन्द्र यादव की टीम ने जाँच के दौरान पीडितो से जानकारी ली . माले नेताओं ने प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताया और कहा की घटना में शामिल उपद्रवियों की शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तारी किया जाये.

 

SDO सदर भावेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवारों देर शाम लहियारचक जाकर उन्होंने प्रत्येक को 98 सौ रुपया की तात्कालिक सहायता प्रदान किया गया है . वहीं कबाड़ी वाले को एस्बेस्टस , चुडा , पोलीथिन और खीचड़ी का प्रबंध किया गया . उन्होंने बताया की इसोपुर से लेकर लहियार चक के पीड़ित परिवारों का क्षतिपूर्ति का आकलन करके नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा . फुलवारी DSP रमाकांत ने बताया कि इस मामले में सौ से अधिक नामजद और पांच सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है . हालाँकि प्रशासन ने कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे आला अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं . वहीँ थानेदार अजित कुमार ने बताया कि किसी को हिरासत में नही लिया गया है.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें- https://goo.gl/1Wna3T
#phulwariishapur #patnanow #patnapolice

पटना से अजीत

By dnv md

Related Post