फुलवारी की बेटी ने किया कमाल

पटना के फुलवारीशरीफ की तुबा अफशां को नीट परीक्षा में 720 में 641 नंबर मिले हैं. तुबा  ने अपनी प्रारंभिक स्कुल की शिक्षा कैंब्रिज पब्लिक स्कूल फुलवारी शरीफ से की जबकि मैट्रिक में 10सीजीपीए और इंटर में 92 प्रतिशत नंबर लाकर स्कुल का नाम रौशन किया था. नीट में बिहार से 83,038 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इसमें 46,327 सफल हुए.

घर के सभी लोगों के चेहरे पर खुशिया ही खुशियां हैं. वहीं उसकी मां ईशरत प्रवीण ने बताया कि मेरी बच्ची रोजना 20-22 घंटे पढ़ाई करती थी जिसका परिणाम आज उसे देखने को मिला आगे कहा कि मेहनत करने से ही फल मिलता है और मेहनत का फल बहुत मीठा होता है. वहीं पिता अमरीरूद्दीन अंसारी जो कि पीएचईडी इस्लामपुर में जुनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैंं. यह खबर जब ईसापुर के फेडरल कालोनी के लोगों को पता चला तो लोगों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है वहीं वार्ड नंबर 26 के वार्ड पार्षद मो नईम ने कहा कि सभी बच्चे एवं बच्चियां इसी तरह से मेहनत करें और कामयाबी हासिल करें जिससे कि उनहें समाज में इज्जत कि नजर से देखा जा सके.




तुबा अफशां ने कहा कि वह  कार्डियोलॉजी में विशेषज्ञता हासिल कर दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज करेगी साथ ही साथ गरीबों के लिए निःशुल्क ईलाज करने कि बात कही.
मां को दिया सफलता का श्रेय
मां ईशरत प्रवीण ने बताया कि वह शुरुआत से ही  पढ़ाई में काफी अच्छी रही. अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हुए तुबा ने कहा कि आज उनकी कामयाबी के पीछे सिर्फ उनकी मां हैं.

पटना से अजीत

By dnv md

Related Post