छह अपार्टमेन्ट में ही अवैध निर्माण
रॉयल पाम का टूटेगा दो फ्लोर
अन्य पांच अपार्टमेन्ट का टूटेगा सिर्फ बालकनी और छज्जा
पटना हाइकोर्ट के आदेश पर नगरपरिषद फुलवारी शरीफ क्षेत्र अधिकार में नियम कानून ताक पर रख कर कराये गये बारह अर्पाटमेन्ट के अवैध निर्माण पर कारवाई शुरू हो गयी . मंगलवार को सबसे पहले साकेत बिहार स्थित रॉयल पाम का उपरी दो फलोर पर चलेगा नगर परिषद का हथौडा . इसके लिए नगर परिषद ने जेसीबी , हथौड़ा और मजदूरों को अलर्ट पर रखा है तथा जिला प्रशासन से भी बल एवं दण्डाधिकारी मौजूद रहेंगे. सूत्रोॆ की मानें तो बारह में छह अपार्टमेन्ट पर कार्रवाई होगी . शेष छह अर्पाटन्ट की समंजन रिर्पार्ट कोर्ट को दी जा चुकी है . पटना हाईकोर्ट के आदेश के सम्बन्ध में नगर परिषद का कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है.
इन छह अर्पामेन्टो में पांच अर्पामेन्टो में परिवार रह रहे है जब कि रायल पाम में कोई परिवार नही रहता है . हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर परिषद के पदाधिकारी से लेकर कर्मचारीयों में भी हडकंप मचा हुआ है . इस बाबत कोई भी कुछ भी बोलने केलिए तैयार नही है . सूत्र बताते है कि अवैध निर्माण 7 नवंबर से लेकर 23 नंवबर तक तोडा जाना है .
नगर परिषद की माने तो पूर्नेन्दू नगर के सारण विहार अर्पाटमेंट की उचाई 2 प्वाइंट 83 मीटर , फ्रंट में 0 प्वाइंट 25 मीटर , पीछे केहिस्सेका 0प्वाइंट 36 मीटर , साइड में 0प्वाइंट 36 मीटर भाग तोडा जायेगा. पूर्णनेन्दू नगर के ही लक्षमी इंक्लेव की उचाई 3 प्वाइंट 13 मीटर ,फ्रंट 0 प्वाइंट 81मीटर ,बाये से 0 प्वाइंट 69 मीटर एंव दाये से 1प्वाइंट14 मीटर का हिस्सा टूटेगा. पूर्णनेन्दू नगर के रघुराज टावर की उंचाई 4 मीटर ,फ्रंट 0प्वाइंट34मीटर ,पीछेसे 0 प्वाइंट 6 मीटर , बायेसे 0 प्वाइंट 48मीटर , दाये से 0 प्वाइंट 43मीटर , अर्पर्णा आर्किटेक्ट अर्पाटमेंट की उंचाई 3 प्वाइंट 70मीटर , फ्रंट 0 प्वाइंट 76 मीटर , पीछेसे 0 प्वाइंट 66 बाये से 0 प्वाइंट 91 का भाग तोडा जायेगा. हाईकोर्टने इस मामले में याचिकाकर्ता की सुनावाई करते हुये नगर परिषद को कडी फटकार लगायी थी. माननीय हाई कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि अवैध निर्माण को तोड कर 24 नवंबर को हर हाल में नगर कार्यपालक पदाधिकारी को कोर्ट में पेश होना होगा .
पटना से अजीत