सीरियल किलर निकला फुलवारी कांड का आरोपित

पटना।। पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ रेप और ह’त्या मामले का खुलासा कर दिया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले में दावा किया है कि मामले का मुख्य अभियुक्त पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में किसी और महिला से पूर्व में दुष्कर्म करने की बात कबूली है. जिस बच्ची के साथ उसने दुष्कर्म किया, उसके साथ भी वह पहले भी कोशिश कर चुका था.

पटना पुलिस के मुताबिक अभी तक जांच में जो बातें सामने आई हैं उससे पता चलता है कि आरोपी आदतन रेपिस्ट है. इस घटना से पहले भी आरोपी ने एक महिला को अपनी बदनीयती का शिकार बनाया था. पिछले साल फुलवारीशरीफ इलाके में एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी जिसकी जांच चल रही है. जिस बच्ची की दुष्कर्म के बाद ह’त्या की गई उसपर भी उसकी गलत नीयत थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जिस तरह से बच्ची के साथ कुकृत्य किया वो दहला देने वाला है. सुनिए क्या बोले पटना एसएसपी –




पटना SSP राजीव मिश्रा

पटना के फुलवारी शरीफ की एक गांव में दो छोटी नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म एवं हत्या मामले में गिरफ्तार देवानंद राय उर्फ भोकलू राय (50) आलमपुर का रहने वाला है. पुलिस के सामने देवानंद राय और भोकलू ने स्वीकार किया है कि कुछ माह पहले हिंदुनी में छोटन पासवान की बुजुर्ग पत्नी के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दिया था . बुजुर्ग महिला अपने पठान में सो रही थी जिसकी हत्या के बाद सुबह-सुबह गांव में सनसनी मच गए थी. हालांकि बाद में पुलिस ने खुलासा किया था कि उसके पति ने ही उसे मारा है लेकिन अब इन दो लड़कियों के साथ रेप और एक लड़की की हत्या के बाद इस इलाके का साइको अपराधी देवानंद राय और भोकलु की गिरफ्तारी के बाद लोग सकते में है. लोगों के यकीन नहीं आ रहा है किया इस उम्र में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. भोकलु ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि महिला की हत्या के बाद उसे यकीन हो गया था कि उस पर कोई शक नहीं करेगा और न पुलिस उसे पकड़ पाएगी .यही सोचकर उसने दोनों बच्चियों के साथ रेप किया और एक की हत्या कर दी.वरीय आरक्षी अधीक्षक का कहना है कि एम्स में भर्ती घायल बच्ची से पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस घटना में देवानंद राय अकेला व्यक्ति था, जिसने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सभी साक्ष्य को इकट्ठा करके आरोपी को जल्द से जल्द से सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल कराने का आग्रह न्यायालय से करेगी.
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दोनों को पत्थर से मारकर अधमरा कर दिया था.एक मर गई जबकि दूसरी को मरा हुआ समझकर वहां से भाग निकला था. इससे पहले बड़ी लड़की के सामने छोटी लडकी के साथ रेप किया था.छोटी बच्ची की हत्या करने के बाद दूसरी के साथ रेप किया.पुलिस ने कांड के इकलौते आरोपी को मीडिया के सामने नकाब में पेश किया.

वरीय आरक्षी अधीक्षक ने यह भी बताया कि पिछले 19 अप्रैल को हिंदूनी गांव में 72 वर्ष की एक महिला को दुष्कर्म के बाद हत्या में भी देवानंद ने अकेले शामिल रहा था.

पटना के फुलवारी शरीफ में चर्चित दो नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं हत्या मामले में तेजी से अनुसंधान व खुलासा कर हत्यारे की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियो को पटना के एस एस पी राजीव कुमार मिश्रा ने शबासी दी और उसकी हौसला अफजाई किया है . पटना के सीनियर एसपी का मानना है कि इस मामले में भारी दबाव के बावजूद जिस तरह पुलिस प्रशासन की टीम ने काम किया है वह दूसरे पुलिस कर्मियों को सबक देने वाला है.
इस कांड में विक्रम सिहाग,सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ, भावरे दिक्षा अरूण, भा०पु० से० (परीक्ष्यमान), सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना,
डा0 अनु कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान), पटना, वर्तमान अनुसंधानकर्ता , चिंकी कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान), पटना, पु०नि० मो० सफीर आलम, थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ, पटना,पु०नि० प्रशांत कुमार भारद्वाज, थानाध्यक्ष, नौबतपुर पटना,
पु०नि० निवास कुमार, फुलवारीशरीफ थाना,
पु०नि० दीपक कुमार, पटना जिला, पु०नि० कुमारी उषा, थानाध्यक्ष बेउर थाना , पु०अ०नि० कोमल कुमारी, फुलवारीशरीफ थाना,सिपाही अर्जुन कुमार झा, फुलवारीशरीफ थाना, सिपाही जाहिद आलम, फुलवारीशरीफ थाना, सिपाही तरूण कुमार, फुलवारीशरीफ थाना,सिपाही नंदलाल पाल, फुलवारीशरीफ थाना एवं सिपाही मुकेश कुमार राय, फुलवारीशरीफ थाना शामिल हैं.

बता दें कि पिछले कई दिनों से फुलवारी शरीफ इलाके में लोगों का प्रदर्शन हो रहा था जिसमें मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी.

Ajeet

By dnv md

Related Post