दुबई से अपने परिवार के साथ बकरीद मनाने पटना आया आरजू बेमतब के विवाद की भेंट चढ़ गया. पटना के फुलवारी शरीफ में शुक्रवार को आपसी विवाद में ऑटो चालक के बेटा आरजू को बदमाशों ने गोली मार दी. अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. वारदात फुलवारीशरीफ के नौहसा मोड़ की है. विवाद की जड़ पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर वायरल एक मैसेज को माना जा रहा है.
आरजू की फाइल पोटो
युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने NH98 को जाम कर दिया और कई वाहनों में तोड़-फोड़ की. परिजनों का आरोप है कि इस विवाद की जानकारी 4 दिन पहले ही फुलवारीशरीफ थाने को दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
हंगामे की सूचना पर तुरंत घटना स्थल पर SSP के अलावा तीनों सिटी एसपी और कई थानों की पुलिस पहुंच गई. इसके बाद एसएसपी मनु महाराज भी मौके पर पहुंचे और वाल्मी नवादा में छापेमारी कर 2 आरोपियों गोलू और राहुल को पकड़ लिया. आरोपितों के पास से पुलिस ने कट्टा भी बरामद किया है.
इसके बाद शनिवार सुबह पुलिस ने 3 और आरोपितों अभि,टिंकू और राजीव को गिरफ्तार कर लिया. SSP खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
पुलिस की गिरफ्त में 5 आरोपित
बता दें कि आरजू दुबई में ड्राइवर का काम करता था और बकरीद के बाद उसे वापस दुबई लौटना था.
पटना से अजीत