PFI भोजपुर ने दिया श्रद्धांजलि
आज PFI भोजपुर के सदस्यों ने दैनिक भाष्कर के हाजीपुर ब्यूरो कार्यालय में कार्यरत फोटो ग्राफर आदित्य की सड़क दुर्धटना में दिवंगत हुए 25 वर्षीय आदित्य कुमार सिंह की याद में शोक सभा आयोजित किया. शोक सभा PFI भोजपुर के कार्यालय में किया गया, शोक सभा में आये हुए लोगों ने आकस्मिक हुए इस दुर्घटना पर दुःख ब्यक्त किया।.यह घटना हाजीपुर-मुज़फ्फरपुर एन एच-77 पर सदर थाना क्षेत्र के एकारा गुमटी के समीप हुई थी. सभा में शामिल सभी लोगों ने आदित्य कुमार के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया.शोक सभा में शामिल लोगों में मिथलेश मिश्रा,मनीष सिंह,आशुतोष पांडेय विशाल,अभिनव प्रकाश, मंगलेश तिवारी,तारकेश्वर गुप्ता,सोनू सिंह,चंदन मिश्रा, अटल बिहारी पांडेय और ओ पी पाण्डेय शामिल थे.