PHI पटना में पुराने छात्रों ने किया न्यू बैच का वेलकम
गुलाब देकर किया नए साथियों का स्वागत
पटना के लाेक संस्थान संस्थान में काफी समय बाद सोमवार को छात्रों ने अच्छा वक्त बिताया. करीब 43 दिनों तक अपनी मांगों के लिए धरना करने के बाद आखिरकार उनकी बातें सरकार ने मान लीं. इसके बाद सोमवार को 2015 बैच ने 2016 बैच के छात्रों का वेलकम किया. पुराने छात्रों ने नए साथियों को गुलाब देकर अपने संस्थान में स्वागत किया. इस माैके पर संस्थान की डायरेक्टर डॉ रश्मि रेखा, डॉ दीपक वर्मा, डॉ रविन्द्र, डॉ विष्णु , डॉ गायत्री और डॉ शैलेंद्र माैजूद थे.
डॉ रश्मि रेखा ने सभी छात्राें काे सिलेबस बाँटकर उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहित किया. उन्होंने कहा कि यह देश का पहला कॉलेज है जहाँ बैचलर अॉफ मेडिकल टेक्नाेलॉजी के चाराें ट्रेड की पढ़ाई हाेती है. वही सीनियर छात्राें ने अपने कुशल व्यवहार का परिचय देते हुए सभी छात्राें का मार्गदर्शन किया आैर विश्वास दिलाया कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हाेने दी जाएगी. सीनियर्स ने अपने नए साथियों को हरसंभव मदद के लिए तैयार रहने का वादा किया.