Breaking

मंत्री नंदकिशोर यादव की बेटी के पेट्रोल पम्प से ढाई लाख की लूट

By Nikhil Dec 27, 2017 #petrol pump loot
खगौल | खगौल स्थित के0जी0 पेट्रोल पम्प पर लूटेरों ने पिस्तौल की नोंक पर करीब ढाई लाख लूट लिया है. घटना के सम्बन्ध में पेट्रोल पम्प की मालकिन माया कुमारी ने बताया है कि साईकिल पर सवार चार लुटेरों ने पेट्रोल पम्प पर आकर पम्प पर कार्यरत स्टाफ के सर पर पिस्तौल सटा कर पहले मारपीट किया फिर उस के पास का पैसा लेने के बाद कैश काउंटर पर जा कर वहां भी पिस्तौल की नोंक पर करीब ढाई लाख राशि लूट कर शिवाला गुमटी की ओर चले गये . 
सभी लुटेरों ने अपने-अपने चेहरे ढंके हुए थे. एक का मुंह आधा ढाका हुआ था. सभी लुटेरों का कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया.  पेट्रोल पम्प पर कार्यरत स्टाफ गोविंदा कुमार समीम ने बताया की हम गाड़ी में पेट्रोल डाल रहे थे, उसी समय लुटेरे आये और सर में पिस्तौल सटा  कर मारपीट करने लगें और हमदोनों के पास जो भी पेट्रोल बिक्री के पैसे थे, लेकर भाग लिए. मालूम हो कि इस से पहले भी यहाँ करीब ३ लाख का लूट हुआ था. यह पेट्रोल पम्प राज्य के पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव की बेटी का है. घटना के सम्बन्ध में स्थानीय थाना के इन्स्पेक्टर संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि घटना और सीसीटीवी की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.
(अजित की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post