फुलवारी शरीफ,(अजीत). पटना के संपतचक भोगीपुर एकता पुरम स्थित निर्माणाधीन रुक्मणी बिल्ड टेक का छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट में पिछले महीने गार्ड श्रवण दास के साथ मारपीट करने और पेशाब पिलाने के मामले में गोपालपुर थाना पुलिस ने 7 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गोपालपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि संपतचक के भोगीपुर में रुक्मणी बिल्ड टेक द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट में एक गार्ड श्रवण दास के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इस मारपीट के बाद जब वह थाना में मामला दर्ज कराया उसके बाद उसके साथ दुबारा मारपीट की गई. इतना ही नहीं गार्ड ने मारपीट के दौरान ही पेशाब पिलाने का आरोप भी इन लोगों के खिलाफ लगाया था . थानाध्यक्ष ने बताया कि हालांकि इस मारपीट में दोनों ही पक्षों के तरफ से मारपीट का आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नामजद आरोपितों में कातेंश रंजन सिंह, रुक्मणी बिल्डटेक का अकाउंटेंट कमलेश कुमार, विवेक कुमार सिंह ,समीर रंजन सिंह अनिल कुमार यादव ,सुबोध कुमार एवं प्रभु कुमार उर्फ प्रभु दयाल को जेल भेजा गया है.इस मामले में अजीत आजाद, बिल्डर एवं सुधीर सिंह, फरार चल रहे हैं.
वही पटना में एक गार्ड के साथ मारपीट करने और पेशाब पिलाने के मामले के तूल पकड़ने के बाद इस मामले की जांच करने एडिशनल एसपी काम्या मिश्रा भी घटनास्थल पर गई थी और वहां मौजूद फ्लैट वालों से पूछताछ में यह पता चला था की गार्ड श्रवण दास के साथ मारपीट के दौरान इन लोगों पेशाब पिलाने का भी कुकृत्य किया था. गौरतलब हो कि इस मामले में पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग आई जी कमजोर वर्ग एवं पटना के सीनियर एसपी के पास भी कार्रवाई की गुहार लगाई थी.