राजधानी पटना के लोग अब डेंगू के चपेट में

By pnc Sep 12, 2022 #dengue #PATNA

सबसे ज्यादा कंकड़बाग के लोग हैं परेशान

रोज बढ़ रही है डेंगू मरीजों की संख्या




डेंगू मरीजों की संख्या 200 के पास

घरों के आस पास गंदगी और पानी जमने से परेशान हैं लोग

राजधानी और उसके आस पास के इलाकों में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. पटना सिटी से दानापुर और बिहटा तक करीब 40 मोहल्लों में मरीज मिल चुके हैं. रविवार को 15 नए केस मिले हैं. अबतक 189 मरीज मिल चुके हैं. इसके बावजूद फॉगिंग की बेहतर व्यवस्था नहीं है. प्रभावित इलाके के लोगों ने बताया कि केवल मुख्य सड़कों पर फॉगिंग हो रही है, गलियों में नहीं. फॉगिंग की हैंड मशीनें पर्याप्त संख्या में नहीं हैं और संकरी गलियों में फॉगिंग वाहन नहीं जा पा रहे हैं. पटना सिटी और कंकड़बाग के बड़े इलाकों में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. कंकड़बाग अंचल में 3 और पटना सिटी अंचल 7 हैंड मशीनों से ही काम चल रहा है. अजीमाबाद अंचल में तो हैंड मशीन है ही नहीं. सभी अंचलों में हैंड फॉगिंग मशीनें बड़ी संख्या में खराब पड़ी हैं.

फॉगिंग के लिए 155304 पर कॉल कर कीजिए शिकायत

कंकड़बाग अंचल 10 गाड़ियां, 3 हैंड मशीन

नूतन राजधानी अंचल 12 गाड़ियां, 16 हैंड मशीन

पाटलिपुत्र अंचल 10 गाड़ियां, 8 हैंड मशीन

पटना सिटी 5 गाड़ियां, 7 हैंड मशीन

अजीमाबाद अंचल 18 गाड़ियां, हैंड मशीन नहीं

बांकीपुर 6 गाड़ियां, 12 हैंड मशीन

यहां मिल रहे अधिक मरीज
कंकड़बाग, अनीसाबाद, संपतचक, मुसल्लहपुर हाट, गौरीचक, गायघाट, भिखना पहाड़ी मोड़, लोहानीपुर, दरियापुर, जीपीओ (पापीन गली), राजाबाजार, भूतनाथ, बोरिंग रोड, कुम्हरार, कांटी फैक्ट्री, दानापुर, संदलपुर, बिस्कोमान कॉलोनी, राजेंद्रनगर, मलाहीपकड़ी, धनरूआ, अगमकुआं, बांकीपुर, बिहटा, पटना सिटी.

अस्पतालों में 37 भर्ती
पीएमसीएच में 4, एनएमसीएच में 6, आईजीआईएमएस में 2, पारस एचएमआरआई में 6, रूबन मेमोरियल में 8, जगदीश मेमोरियल अस्पताल में 10, उदयन अस्पताल में 6 और फोर्ड हॉस्पिटल में 5 मरीज भर्ती हैं.

आप खुद को बचाएं

1. डेंगू के मच्छर सुबह से शाम के बीच ही काटते हैं. इसलिए घर में मच्छर से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष इंतजाम रखें.

2. घर व आसपास कहीं भी पानी जमा नहीं होने दें. डेंगू के मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं. फूल के गमलों व कूलर में पानी जमा हो तो उसे साफ कर दें.

3. तेज बुखार, शरीर में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, शरीर चकत्ता निकले तो डेंगू की जांच करा लें. पीएमसीएच में जांच की नि:शुल्क व्यवस्था है.

PNCDESK

By pnc

Related Post