बिहार के लोगों को अगले दो दिन मिलेगी गर्मी से राहत

By pnc Mar 28, 2022 #HOTEST DAY IN BIHAR #PATNA




30 मार्च को बारिश की भी संभावना
तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट की भी उम्मीद

राज्य में पिछले एक सप्ताह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी के कारण जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अब दो दिनों बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है और मौसम भी सुहाना होने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम में कल से ही बदलाव देखने को मिलेगा और 25 किलोमीटर की रफ्तार से जहां हवा चलेगी वहीं 30 मार्च को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश) की भी संभावना है.

मौसम में बदलाव के साथ ही अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट की भी उम्मीद है, जिससे सूरज की तपिश में कमी आएगी और गर्मी से भी राहत मिलेगी. इधर बांका बिहार का सबसे गर्म जिला रहा जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सर्वाधिक है. वैज्ञानिकों की मानें तो टर्फ रेखा के प्रभाव से बारिश की संभावना बन रही है और वर्तमान में राज्य में अभी 1.5 किमी ऊपर पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. इसकी वजह से अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा.


हालांकि राज्य के पूर्वी इलाकों में बादलों और कोहरे जैसे धुंध बनने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो हवा की रफ्तार अगले 24 घंटे में ही देखने को मिलेगी और कल से ही गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. बंगाल के उप हिमालय क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किमी तक एक टर्फ रेखा बनी हुई है जिससे कल से ही बादल भी लगने शुरू हो जाएंगे. गर्मी की वजह से आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही सभी विभागों को अलर्ट जारी किया था और तैयारी रखने के भी निर्देश दिए थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post