तेज प्रताप ने किया स्टॉलों का निरीक्षण, लोगों से पेड़ लगाने का किया आग्रह

पेड़ लगाने और जलवायु संतुलित करने का वन मंत्री ने किया जनता से आग्रह

पटना,23 मार्च. गांधी मैदान, पटना में “बिहार दिवस 2023” के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार की प्रदर्शनी एवं स्टॉल का उद्घाटन माननीय मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा किया गया साथ ही विभाग के स्टॉल पर प्रदर्शित बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण माननीय मंत्री ने किया.




उक्त अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, BSPCB के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार घोष, सदस्य सचिव, एस. चंद्रशेखर सहित बोर्ड के अन्य वरीय पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे.

शशिकांत कुमार डीएफओ, आरटीपीडी और पार्क प्रमंडल ने पूरे परिसर में लगे स्टॉल और विभिन्न गतिविधियों से माननीय मंत्री को अवगत कराया. उक्त अवसर पर माननीय मंत्री ने विभाग द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक का भी आनंद लिया और सभी से पेड़ लगाने और जलवायु को संतुलित करने और जैव विविधता को संजोए रखने का आग्रह किया.

PNCB

Related Post