Breaking

कहां गया अनुपम!

पटना सेंट्रल स्कूल जाने के लिए शुक्रवार को निकला था अनुपम 

पटना सेंट्रल स्कूल में पढ़ने वाला 15 वर्षीय छात्र शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए निकला था जो अबतक वापस नहींं लौटा. लापता छात्र के पिता राजेश कुमार रेलवे में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं. पीसीएस के छात्र और रेलवे गार्ड के जवान बेटे की रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने से परिजनों में बेचैनी का माहौल है. वहीं पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष मो जफर हसन ने भी घटना को लेकर चिंता जाहिर किया है. इस सम्बंध में छात्र के परिजन ने रामकृष्ण नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दिया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस छात्र के अचानक गायब होने के मामले को गंभीरता से नही ले रही है. पुलिस को इलाके के सीसीटीवी फुटेज निकाल देखना चाहिए कि छात्र अनुपम अपने एनटीपीसी घर से स्कूल जाने के लिये शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे निकला तो कहांं से गायब हो गया.




अजीत

By dnv md

Related Post