खरमास मेला में आनेवाले देश-विदेश के अतिथियों के सत्कार में स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा – श्याम रजक
फुलवारीशरीफ । पुनपुन नदी घाट पर बीते एक माह से चलने वाले पौष खरमास मेला का रविवार को समापन हो गया. इस दौरान देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं ने पुनपुन नदी घाट पर अपने पितरों की याद में पूजा और तर्पण किया. एक सादे समापन कार्यक्रम में उपस्थित फुलवारी के विधायक श्याम रजक ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार यहां आए अतिथियों के स्वागत में स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा. यहाँ नेपाल, भूटान तथा देश के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु आते हैं. जिला प्रशासन की तरफ से बेहतर इंतेज़ाम किए गए थे लेकिन पुनपुन के लोगों के सहयोग के बिना यह मुमकिन नही था. सभी लोगों ने हमारी संस्कृति अतिथि देवो भवः को चरितार्थ किया है. इस दौरान मेले में तैनात सुरक्षाकर्मी, एसडीआरएफ टीम, चिकित्सा टीम व अन्य जिला प्रशासन के कर्मी को सम्मानित किया गया. मौके पर मसौढी एसडीएम संजय कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ अंशुल अग्रवाल, मुखिया सतगुरु प्रसाद, मंटू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
(अजित की रिपोर्ट)