सोशल डिस्टेंसिंग ताख पर रख 486 को लगा कोरोना का टीका

गड़हनी,9 जुलाई. स्थानीय प्रखंड के गड़हनी अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत क्षेत्र में गुरुवार को पत्रकार मुरली मनोहर जोशी एवं अविनाश कुमार राव समेत 486 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया. हेल्थ मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि बीआरसी गड़हनी, राम दहिन इंटर स्कूल एवम बँगवा पंचायत के बहादुरपुर गांव में कैम्प लागाकर लोगों को कोवीड 19 का वैक्सीन  दिया गया. वैक्सीन लेने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. स्वास्थ्य कर्मी के समझाने के बावजूद लोग सोसल डिस्टेंसिग की धँज्जिया उड़ा रहे थे. अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं पहना था.

पीएचसी प्रभारी का कार्यालय था खुला लेकिन प्रभारी गायब




गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र पर आए लोगों ने बताया कि गड़हनी पीएसची प्रभारी डाक्टर रीता शर्मा अक्सर गायब ही रहती हैं. गुरुवार को भी उनका चेम्बर तो खुला था लेकिन वो नहीं थी. उनसे दूरभाष पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. लोगो का कहना हैं कि जब अस्पताल का मुखिया ही अक्सर गायब रहे तो घर की स्थिति कैसी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

कहाँ कितना लगा कोविड का टीका

गड़हनी प्रखंड क्षेत्र में कोवीड 19 का ज्यादा से ज्यादा टीकाकारण हो इसको ले तीन जगहों पर टीकाकारण किया जा रहा था. उस दौरान बीआरसी गड़हनी में 186, रामदहिन इंटर स्कूल में 150 एवम बँगवा पंचायत के बहादुरपुर गांव में 150 लोगों को कोवीड 19 का वैक्सीन दिया गया.

दो गार्ड के भरोसे अस्पताल की सुरक्षा

पीएचसी गड़हनी में दो गार्ड पर अस्पताल की सुरक्षा को छोड़ दिया गया हैं. वही कोरोना के टीका के लिए उमड़ रही भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हैं हालांकि स्वास्थ्य कर्मी भी परेशान दिखे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post