पीएफआई का सम्मेंलन सम्पन्न
पत्रकारिता के मार्ग में चुनौतियाँ, गलतियां और निदान पर भी चर्चा
प्रेस फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया(PFI) के भोजपुर जिला इकाई का संम्मेलन स्थानीय विद्या भवन सभागार में समपन्न हुआ. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर PFI के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ ओझा, कोषाध्यक्ष आशुतोष दीवान, वरिष्ठ छायाकार महबूब आलम,राजीव नयन अग्रवाल,रजनीश त्रिपाठी, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विकास कुमार, एवं डॉ प्रतीक कुमार ने बतौर अतिथि किया. उद्घाटन से पूर्व शहर के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना साईं को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया गया.
प्रेस फाउंडेशन ऑफ इन्डिया के बारे में चर्चा करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस संगठन का गठन पत्रकार साथियों को ग्रमीण स्तर तक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है. पत्रकारों को न्यूज संकलन के दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर करने का आश्वाशन दिया गया. इस अवसर पर चिकित्सक सह प्रभारी सिविल सर्जन ने खुशी व्यक्त करते हुए पत्रकारों और उनके परिवार को 24×7 घंटे मुफ्त चिकित्सा मुहैया कराने की घोषणा की. PFI के गठन के साथ ही मजबूत होते स्तंभ से पत्रकारों में हर्ष ब्याप्त है. इस दौरान पत्रकारिता के मार्ग में चुनौतियाँ, गलतियां और निदान पर भी चर्चा हुई. अतिथियों को Pfi की ओर से प्रतीक चिह्न और बुके देकर सम्मानित किया गया. साथ ही pfi भोजपूर जिले की गठित टीम में बतौर अध्यक्ष मिथलेश मिश्रा, उपाद्यक्ष मनीष सिंह,महिसचिव देवराज ओझा,सचिव आशुतोष पांडेय,उपसचिव शोनु सिंह, प्रवक्ता ओ पी पाण्डेय, तथा सक्रिय सदस्य विशाल को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.
अगली बैठक pfi की जिला इकाई बहुत ही जल्द करेगी. इस बैठक में प्रखंड के रिपोर्टरों को भी बैठक कर बुलाया जाएगा. कार्यक्रम का मंच संचालन ओ पी पाण्डेय और मनीष सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा सिन्हा ने किया.कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मिश्रा,राजीव नयन अग्रवाल, रजनीश त्रिपाठी,जय प्रकश सिंह,पंकज सुधांशु, कौशल मिश्रा, दीना मिश्रा, प्रवीण कुमार, समीर अख्तर,राधेश्याम पांडेय,जगेश्वर पासवान, चंदन मिश्रा,अरुण प्रसाद, मंगलेश तिवारी, अनिल सिंह, तारकेश्वर प्रसाद उर्फ़ गुप्ता जी, और जीतेन्द्र कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.