दानापुर के गोला रोड में हुए हत्याकांड का खुलासा
पुलिस का दावा, पत्नी का अवैध संबंध बना हत्या की वजह
12 घंटे में पुलिस ने सभी आरोपितों को किया गिरफ्तार
पटना के दानापुर में कल हुई हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी ज्योति और 3 अन्य को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में पटना के SSP मनु महाराज ने बताया कि पत्तल दुकान में काम करने वाले गुंजा कुमार मुकेश के मकान में किराए पर रहता था. इस बीच गूंजा की पत्नी ज्योति का अवैध सम्बन्ध मकान मालिक मुकेश के साथ हो गया. इसकी जानकारी जब गूंजा को लगी तो वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और मुकेश से मिलने पर पाबंदी लगा दी. इसके बाद मुकेश ने गुंजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
SSP ने बताया कि हत्या की छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मुकेश और ज्योति के बीच अवैध संबंध है. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी ज्योति देवी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसके पति की हत्या मुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है. इसके बाद पुलिस ने मुकेश को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. मुकेश के साथ ही हत्या में शामिल विकास और कुख्यात दीपक को भी गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
दीपक पहले भी राजधानी के बहादुरपुर स्थित रीगल रेस्टोरेंट के मालिक के अपहरण और हत्या समेत दानापुर से आर्म्स एक्ट के मामले में भी जेल जा चुका है. दीपक और विकास के साथ मिलकर ही गलाकाट कर गूंजा की हत्या कर दी गयी. SSP ने बताया कि हत्यारों ने गूंजा की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि ज्योति देवी के साह अवैध संबंध में बाधक बन रहे उसके पति गूंजा प्रसाद को एक साजिश के तहत शराब पिलायी गयी और जब वह नशे में धुत्त हो गया तब उसे निर्माणाधीन अपार्टमेंट में गला काट मार डाला गया.
रिपोर्ट- दानापुर से अजीत