पुलिस ने दिखाई ईमानदारी, लड़की का गुम हुआ पर्स लौटाया 

पटना के परसा बाजार थाना की पुलिस ने रविवार को एक लड़की का गुम हुआ पर्स लौटाकर खूब वाहवाही बटोरी. एक तरफ जहाँ पुलिस के कारनामों से बिहार पुलिस की छवि ख़राब होती रहती है वहीँ परसा बाजार थानेदार नन्द जी प्रसाद की टीम ने अपनी ईमानदारी का मिसाल कायम किया है जहाँ एक लड़की का गुम हुआ पर्स उसे थाना में बुलाकर वापस लौटाया गया.




रविवार को रितिका राज पिता राज भुवन सिंह जय प्रकाश नगर, पटना निवासी अपने भाई के साथ पुनपुन के नत्थूपुर अपने पैतृक गाँव जा रहे थे. तभी परसा बाजार के समीप रितिका के बैग में रखा पर्स रास्ते में गिर गया. उस पर्स में रखे सोने के जेवरात, कैश, मोबाइल, ATM  और महत्वपूर्ण कागजात सहित कई सामान थे.  इसी बीच कुछ घंटे बाद पटना पुलिस लाइन से जमादार सुधीर कुमार तिवारी उसी रास्ते से परसा बाजार थाना किसी कार्य से आ रहे थे. जिनकी नजर अचानक सड़क पर पड़ी पर्स पर पड़ी. उन्होंने जब पर्स को उठाया और खोलकर देखा तो उसमें पैसे समेत कई सामान थे. जमादार सुधीर कुमार पर्स को लेकर परसा बाजार थाना आ गये और थानाध्यक्ष नन्द जी प्रसाद को सारी बात बताई. इसके बाद पुलिस ने पर्स में रखे मोबाइल की मदद से रितिका राज तक सम्पर्क साधा और गुम हुए पर्स के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद रितिका अपने परिजन के साथ थाना आई और पर्स को पुलिस द्वारा प्राप्त किया साथ ही पुलिस की ईमानदारी के लिए शुक्रिया भी अदा किया.

 

पटना से अजीत

Related Post