पटना जू में बुधवार को उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब घूमने आई कुछ लड़कियों ने छेड़खानी की शिकायत की. इन बहादुर लड़कियों ने आरोपी को पकड़कर जू के सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. पहले तो आरोपी ने आरोपों से साफ इनकार कर दिया. लेकिन जब जू के सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी बदमाश के साथ सख्ती से पूछताछ की, तब उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. इसके बाद उसे संजय गांधी जैविक ऊद्यान के एक वरीय अधिकारी के पास ले जाया गया, जहां लड़कियों ने अपनी आपबीती बताई. हालांकि पीड़ित लड़कियों ने पुलिस में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपित के माफी मांगने के बाद अधिकारी ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. ये सारा वाकया जू के 2 नंबर गेट के पास हुआ. मौके पर मौजूद पटना नाउ के एक नियमित पाठक ने ये सारी जानकारी दी है साथ ही कुछ फोटोग्राफ्स भी भेजे हैं. इस बारे में पटना जू के निदेशक से बात करने पर उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है.
बता दें कि पटना जू अपनी व्यवस्था और सुरक्षा के कारण सुरक्षित माना जाता है. हर दिन यहां बड़ी संख्या में आम से लेकर खास लोग तक आते हैं. लेकिन इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.