51 साल का हुआ पटना जू

By dnv md Jun 22, 2024 #PATNA ZOO

पटना।। पटना जू ने अपनी स्थापना के 51 साल पूरे कर लिए हैं. आज संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना का 51वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी के साथ पिछले एक वर्ष से जू में मनाये जा रहे “50 years celebration programme” का समापन भी किया गया.

जिसमें जू-एम्बेसडर्स के साथ-साथ उद्यान के कर्मियों की काफी अहम भूमिका रही. इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पटना जू के पोस्टमॉर्टेम कक्ष का विधिवत् उद्घाटन किया.




स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मंत्री एवं पदाधिकारियों द्वारा केक काटा गया. मंत्री तथा पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर 3डी हॉल में स्वागत किया गया. साथ ही नेचर एजूकेशन कैम्प (12-15 जून, 2024) में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मंत्री ने पुरस्कृत किया. उद्यान के कर्मी एवं जू-वालंटियर्स को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए मंत्री ने सम्मानित भी किया.

51वीं स्थापना दिवस समारोह पर विभिन्न स्कूलों / संस्थाओं से आए लगभग 110 बच्चों के बीच पर्यावरण से संबंधित क्विज प्रतियोगिता एवं पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता भी करायी गयी. अंत में सभी बच्चों एवं कर्मियों के साथ मंत्री का ग्रुप फोटो सेशन किया गया.

इस अवसर पर प्रभात कुमार गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक-सह-मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक, बिहार/ अभय कुमार, निदेशक, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, बिहार / सत्यजीत कुमार, निदेशक / शशिभूषण प्रसाद, उप निदेशक / आनन्द कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जन्तु प्रक्षेत्र/ अरविन्द कुमार वर्मा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनस्पति प्रक्षेत्र / मो आरिफ, बायोलॉजिस्ट, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना के साथ-साथ जू-कर्मी एवं जू-एम्बेसडर्स इत्यादि भी मौजूद थे.

pncb

By dnv md

Related Post