रविवार रात हुई बारिश ने राजधानी पटना की सूरत को और बिगाड़ दिया है. पटना का चाहे कोई भी इलाका हो, हर तरफ बस पानी-ही-पानी नजर आ रहा है. बारिश ने नगर निगम के सारे दावों की कलई भी खोल दी है. खासकर पटना स्टेशन, न्यू मार्केट, छज्जूबाग, कदमकुआं, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, एस के पुरी और कुर्जी में स्थिति बदतर हो गई है. इन इलाकों में रहने वाले पटना नाउ के रीडर्स ने कई तस्वीरें हमें भेजी हैं. कई इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. भारी बारिश के कारण संत माइकल, संत जोसेफ कॉन्वेन्ट, डॉन बोस्को समेत कई स्कूलों में आज छुट्टी हो गई है. संत माइकल में आज होने वाली परीक्षा अब बुधवार को होगी. इधर पाटलिपुत्रा कॉलोनी, राजेन्द्र नगर और बाइपास के कई इलाकों में भी जबरदस्त जलजमाव हो गया है. कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी, रेंटल फ्लैट और डिफेंस कॉलोनी में भी सड़क पर पानी जमा हो गया है. घरों के साथ सड़कों पर भी पानी लगने से सोमवार को लोगों का ऑफिस जाना भी मुश्किल हो गया है. खासकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने वालों की तो शामत आ गई है. देखना है पटना नगर निगम इस स्थिति से कैसे निपटता है और कब तक लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिल पाती है.
गौरतलब है कि बरसात से पहले नगर विकास विभाग और नगर निगम ने ये दावा किया था कि इस बार राजधानी में जलजमाव नहीं होगा. लेकिन एक बार फिर ये दावा हवा हवाई साबित हो गया है.