शनिवार को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के इनोवेशन हब में सदस्यों के लिए सामान्य औज़ारों को पहचाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. दो घंटे के इस कार्यक्रम की शुरुआत एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के साथ हुई जिसमें औज़ारों के विकास क्रम को समझाया गया तथा सामान्य औज़ारों के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी.
इस जानकारी में शामिल था इन औज़ारों का प्रमुख काम क्या है, इनको कैसे और किस प्रयोजन में इस्तेमाल करते हैं. इनको इस्तेमाल करते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि गलतियों और दुर्घटनाओं से बचा जा सके. प्रत्येक औज़ार के प्रकार, उनकी कार्यप्रणाली को संक्षिप्त तौर पर बताया गया. जानकारी को बच्चों के हिसाब से ही रखा गया ताकि उन्हें विषय रोचक लगे.