वेटनरी काॅलेज में छात्रों का दूसरे दिन भी हंगामा 

By Amit Verma Apr 1, 2017

छात्रों ने किया क्लास का बहिष्कार 

लगातार दूसरे दिन जारी रहा हंगामा




पटना के बिहार पशु चिकित्सक महाविद्यालय के डीन के दुर्व्यवहार से नाराज छात्रों दूसरे दिन भी हंगामा करते हुये क्लास का बहिष्कार किया. छात्रों के हंगामा की सूचना मिलते ही  पुलिस पहुंची और उग्र छात्रों को शांत कराया. छात्रों का कहना था कि तीस मार्च को भीषण गर्मी के चलते हाॅस्टल में वाटर कूलर लगाने के लिए  छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल डीन डॉ समानतरे और  क्रय कमेटी के सदस्य डा निर्भय के कक्ष में गया. छात्रों ने जैसे ही मांग रखी तो डीन और डॉ निर्भय ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया और कक्ष से निकाल दिया .

छात्रों ने नौ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन पत्र  महाविद्यालय प्रशासन का सौंपा. प्रशासन के उदासीन रवैया को लेकर छात्रों में आक्रोश है. शनिवार को छात्रों ने काॅलेज परिसर में जम कर हंगामा किया और क्लास का बहिष्कार करते हुये कहा कि जब तक डीन डॉ समानतरे और डॉ निर्भय लिखित रूप से माफी नहीं मांगेगे तब तक क्लास का बहिष्कार और शांतिपूर्ण प्रदर्शन चलता  रहेगा . छात्रों ने डीन  के खिलाफ  बिहार कृषि विश्वविधालय सबौर के कुलपति से भी लिखित शिकायत की है .

इधर महाविद्यालय के डीन डॉ समानतरे ने बताया कि छात्रों के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है . छात्रों का 75 प्रतिशत  अटेंडस  होना जरूरी है. तभी स्टाइपेन्ट  मिलेगा और परीक्षा में सम्मलित हो सकेंगे. कुछ  छात्र तो क्लास में भी नहीं आते हैं .

 

पटना से अजीत

Related Post