पटना से 13 जोड़ी ट्रेनें रद्द

By Amit Verma May 6, 2017

इस बार गर्मियों में ट्रेन से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के पसीने छूटने वाले हैं. खसकर पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए तो कुछ दिन भारी पड़ने वाले हैं. जी हां पूर्व मध्य रेल की सूचना के मुताबिक आगामी 11 से 19 मई तक पटना से खुलने वाली और गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी.




पटना से जो ट्रेनें रद्द रहेंगी-

राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ( 12391)

पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237)&(13239)

पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (13255)

हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस (12331)

हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस (12369)

हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस(12327)

हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (13049)

मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (13413)

रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस (14015)&(14007)

क्या है ट्रेनें रद्द होने की वजह-

11 मई से 19 मई तक लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद रेल खंड के बीच कोयरीपुर, हरपालगंज और श्रीकृष्णनगर स्टेशनों पर नन इंटरलॉकिंग का काम होगा. जिससे इस रूट से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी.

इधर दक्षिण-पूर्व मध्य रेल के दुर्ग और रासमारा स्टेशनों के बीच नन-इंटरलॉकिंग का काम होने से 9 से 15 मई तक साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ेगा. इसलिए 9 से 15 मई के बीच साउथ बिहार एक्स्प्रेस बिलासपुर स्टेशन तक ही जाएगी. यानि दुर्ग की बजाय इस ट्रेन का आंशिक समापन बिलासपुर स्टेशन तक ही होगा.

Related Post