मानव श्रृंखला के नाम 21 जनवरी की यातायात व्यवस्था

21 जनवरी को पटना के सभी प्रमुख मार्गों पर 5 घंटे बंद रहेगा ट्रैफिक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा ट्रैफिक केवल विशेष और इमरजेंसी सर्विस वाली गाड़ियों को होगी इजाजत अगर आप 21 जनवरी को पटना शहर के किसी मुख्य मार्ग से गुजरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा ठहरिए. कहीं निकलने से पहले जरा इस ट्रैफिक प्लान पर एक नजर डालिए जो खास ह्यूमन चेन के मद्देनजर बनाया गया है. शराबबंदी अभियान के तहत बनाए जाने वाले इस मानव श्रृंखला का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई प्रमुख लोग शामिल होंगे. गांधी मैदान में बिहार के नक्शे के आकार का ह्यूमन चेन बनाया जाएगा. इस चेन की चार अलग-अलग शाखाएं अलग-अलग दिशाओं में निकलेंगी जो पटना जिले की सभी सीमाओं तक जाएंगी. सिर्फ यही नहीं, शहर के कई प्रमुख मार्गों पर भी मानव श्रृंखला बनेगी. इसे लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आम लोगों के लिए इन रूटों पर ट्रैफिक बंद रहेगा. लेकिन प्रशासनिक, पुलिस, न्यायपालिका, मानव श्रृंखला के आयोजन में शामिल वाहन, आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेन्स, अग्निशमन सेवा वाहन, पानी टैंकर, वैसे वाहन जो किसी मरीज को लेकर जा रहे हों और अनुमति प्राप्त मीडिया के वाहन ही मानव श्रृंखला के रूट पर चल सकेंगे. मानव श्रृंखला रूट में वकीलों या मुकदमों के परिवादियों को भी आने जाने की सुविधा दी जायेगी. गांधी मैदान के चार गेट्स से मानव श्रृंखला प्रारंभ होगी. गेट नं 1 से … Continue reading मानव श्रृंखला के नाम 21 जनवरी की यातायात व्यवस्था