बिहार की राजधानी में तैनात जेल विभाग के DIG(प्रशासन) शिवेन्द्र प्रियदर्शी के पास 1 करोड़ रू से ज्यादा आय से अधिक संपत्ति मिली है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट(SVU) ने डीआईजी के ठिकानों की तलाशी से पहले उनके आय-व्यय का पूरा ब्योरा तैयार रखा था. SVU ने शिवेन्द्र प्रियदर्शी के पटना स्थित 3 ठिकानों पर छापेमारी कर एक करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति पकड़ी है और उससे जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं. SVU के आईजी ने कहा कि तलाशी में प्राथमिकी में दर्ज आय से अधिक संपत्ति के अलावा शिवेन्द्र व उनकी पत्नी रूबी के नाम पर लश काउंटी अपार्टमेंट व आशियाना-दीघा रोड में वृंदावन अपार्टमेंट में एक-एक फ्लैट, जय प्रकाश नगर में पत्नी के नाम एक मकान और टाटा सफारी व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी है.
शुक्रवार की सुबह से पटना में उनके 3 ठिकानों पर एक साथ गहन छापेमारी देर रात चली. इसमें एक करोड़ बीस लाख से अधिक अवैध संपत्ति का पता चला है. SVU की टीमों ने शिवेन्द्र प्रियदर्शी के पटना की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपार्टमेंट व कारा विभाग के सचिवालय स्थित मुख्यालय में उनके कार्यालय में छापेमारी की.