सुधा डेयरी से पांचवें दिन भी नहीं निकला पानी

By Amit Verma Sep 16, 2016

????????????????????????????????????

राजधानी के फुलवारी शरीफ स्थित सुधा डेयरी में जलजमाव की समस्या 5वें दिन भी लगातार बनी हुई है. पांच-पांच मोटर पंप लगाने के बावजूद डेयरी परिसर से पानी नहीं निकल पा रहा है. दरअसल आस पास के लबालब भरे तालाबों का रिसता जल डेयरी परिसर में लगातार घुसने से डेयरी परिसर में जल जमाव की समस्या सुलझ नहीं पा रही है.




????????????????????????????????????????????????????????????????????????

सुधा एमडी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पांचवें दिन भी जल जमाव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि सुधा डेयरी में रेफ्रिजरेशन सिस्टम को तत्काल शुरू करने का प्रयास किया गया है. इसमें सुधा के कर्मचारियों को सफलता भी प्राप्त हो रही है.  इस बीच विश्वकर्मा पूजा भी डेयरी में मनाया जाना है. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चौथे दिन की अपेक्षा सुधा में दूध की पैकेजिंग बढ़ी है. पांचवें दिन डेयरी में ही दूध की पैकेजिंग करीब अस्सी हजार लीटर हुई है  उन्होंने उम्मीद जताई कि पांच पम्पों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से जल निकासी जल्द से जल्द हो जायेगा.

रिपोर्ट- फुलवारी शरीफ से अजीत

Related Post