बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा 2017 में शामिल 12.61 लाख परीक्षार्थिर्यों में से 8 लाख परीक्षार्थी फेल हो गए. इनमें से कई ऐसे छात्र हैं जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा में क्वालिफाई कर चुके हैं. लेकिन बिहार बोर्ड नें इन्हें फेल कर दिया. अब ये छात्र परेशान हैं. परेशान छात्रों की मांग है कि इनकी कॉपियों की फिर से जांच कराई जाए. लेकिन बोर्ड इन्हें फिर से परीक्षा देने के लिए यानि कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर पास होने के लिए कह रहा है.
इसका विरोध कर रहे छात्रों ने जब बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर काउंसिल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने इनपर जमकर लाठिया भांजी और खदेड़ दिया.
ये भी पढ़ें-