गुरुवार को पटना में छात्राएं एक बार फिर सड़क पर उतरीं और कॉलेज में एडमिशन फी लेने के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना था कि राज्य सरकार द्वारा गर्ल्स एजुकेशन फी फ्री किये जाने के बावजूद पटना सिटी के चौक शिकारपुर स्थित RPM कॉलेज में छात्राओं से फी लिया जा रहा है. इसे लेकर A I S F की छात्राओं ने कड़ा विरोध जताया.
छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ जम कर हंगामा किया और कॉलेज गेट पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना था कि सरकार ने 2014 से गर्ल्स एजुकेशन फी फ्री कर दिया है. छात्राओं को PG तक की पढ़ाई निशुल्क की गई है, लेकिन गुरु RPM कॉलेज सहित मगध विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के प्राचार्य इस बात को मानने के लिए तैयार नही हैं और अपनी मनमानी कर बी कॉम पार्ट-2 में छात्राओं से एडमिशन फी 1750 रू वसूल रहे हैं.
क्या कहा छात्रा ने-
छात्राओ ने मांग की है कि इसे तुरंत समाप्त किया जाए और अब तक जिन छात्राओं से फी ली गई है उन्हें भी वापस किया जाए.
रिपोर्ट- पटनासिटी से अरुण