बच्ची के यौन उत्पीड़न की आरोपी शिक्षिकाओं का बयान दर्ज

By Amit Verma Nov 28, 2016
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बयान कलमबंद किया
पटना के बेउर जेल में बंद सेंट जेवियर स्कूल कांड के आरोपितों का बयान कलमबंद 
 pnc-beur-jail
पटना के सेंट जेवियर स्कूल की छात्रा के साथ कथित रूप से यौन उत्पीडन के आरोप में जेल में बंद दोनों शिक्षिकाओं का बयान लेने सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की दो सदस्यीय टीम बेउर जेल पहुंची. इसमें किशोर कुमार मिश्रा एवं अधिवक्ता राज कुमार मिश्रा शामिल थे |
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालंटियर किशोर कुमार मिश्रा ने बताया कि सेंट जेवियर काण्ड के आरोपितों नूतन जोसेफ और इंदु  का बयान लिया गया है. बयान के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सौंपी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में सेंट जेवियर स्कूल के प्राचार्य और पीड़ित छात्रा और उसकी माँ का बयान भी लिया गया है. 
इधर बेउर जेल सुपरिटेंडेट रूपक कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है. जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की दो सदस्यीय टीम ने सेंट जेवियर स्कूल कांड की आरोपित शिक्षिकाओं का बयान कलमबंद किया है.
रिपोर्ट- फुलवारी शरीफ से अजीत 

Related Post