अब पटना के स्कूलों में 5 मई से समर वैकेशन तो होगा, लेकिन दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए स्पेशल रेमेडियल क्लासेज चलेंगी. ऐसा कई स्कूलों की डिमांड पर किया गया है. हालांकि इसके लिए सुबह 7 से 10.30 तक का ही समय जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 5 मई से सभी स्कूलों में समर वैकेशन करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का सिलेबस पूरा करने के लिए कई स्कूलों ने इन छुट्टियों के दौरान स्पेशल क्लास चलाने की इजाजत मांगी थी. इसे देखते हुए स्पेशल क्लासेज चलाने की इजाजत दी गई है.