हाइमास्ट लाइट और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा SKM

By Amit Verma Apr 28, 2017

श्रीकृष्ण स्मारक भवन का होगा कायाकल्प

SKM में आधुनिक सुविधाओं के साथ होगी स्तरीय व्यवस्था  




पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल का कायाकल्प करने की तैयारी है. पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने शुक्रवार को पटना डीएम संजय अग्रवाल और अन्य अधिकारियों के साथ SKM का निरीक्षण किया. उनके साथ भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और अग्निशमन विभाग के पदाधिकरियों के अलावा वास्तुविद् कपूर एंड संस के प्रतिनिधि भी थे.

इस दौरान कमिश्नर आनंद किशोर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए. साथ ही उन्होंने SKM के सभी पिलर, बीम और अन्य स्ट्रक्चर की जांच करने और उन्हें ठीक करने के भी निर्देश दिए हैं.

पटना आयुक्त ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और वास्तुविद कपूर एंड संस को सभी व्यवस्थाओं के संबंध में स्केच मैप 10 मई तक तथा तकनीकी स्वीकृति के बाद प्रशासनिक स्वीकृति हेतु प्रस्ताव 30 मई तक समर्पित करने का निर्देश दिया है.

क्या कहा पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने SKM के कायाकल्प पर-

SKM में क्या होंगे अहम बदलाव-

  • दोनो प्रवेश द्वारों की चौड़ाई बढ़ेगी
  • परिसर के अंदर निर्मित सड़क चौड़ी होगी
  • उद्यान में लगे ग्रिल को बदल कर कास्ट आयरन का नया ग्रिल लगेगा
  • आपदा प्रबंधन की दृष्टि से SKM परिसर से बाहर निकलने के लिए बनेगा एक अतिरिक्त गेट

  • मुख्य भवन के चारों ओर जमीन से रंगीन लेजर लाइट की होगी व्यवस्था, जिससे रात में भी SKM लगेगा आकर्षक
  • VIP पार्किंग के लिए होगी और बेहतर व्यवस्था
  • SKM परिसर की पूर्वी दिशा में स्थित खाली स्थान  को समतल करते हुए पेबर ब्लॉक लगेगा
  • पर्याप्त संख्या में लगाये CCTV कैमरे लगेंगे, जिससे हॉल के अंदर और बाहर की सभी गतिविधियों पर रखी जायेगी निगरानी.
  • CCTV कैमरों से सतत निगरानी हेतु बनेगा एक कंट्रोल रुम
  • परिसर के उत्तर-पूर्वी कोने में खाना बनाने और उसे संग्रहित करने के लिए बनेगा शेड
  • SKM के पूरब दिशा के साथ-ंसाथ दक्षिण दिशा में मुख्य सीढ़ी के दोनों ओर RO युक्त पेयजल की होगी व्यवस्था
  • हॉल के अंदर मंच के दोनों ओर दो बड़े LED स्क्रीन स्थायी तौर पर लगाये जायेंगे
  • मंच के सामने के वेल में भी बड़े आकार का संगमरमर लगाने का दिया गया निर्देश
  • मुख्य मंच के समुख दर्शक दीर्घा को तीन भागों में किया जायेगा विभाजित
  • VVIP और VIP के लिए विशेष सोफयुक्त कुर्सी लगाने का निर्देश
  • मुख्य हॉल के गुम्बदनुमा छत को कलात्मक स्वरूप देने तथा उसे आकर्षक बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
  • मुख्य मंच के ऊपर प्लेटफॉम को भी सुंदर स्वरूप देने का दिया गया निर्देश
  • SKM परिसर के दोनो गेट पर लगेंगे हाईमास्ट लाइट

 

Related Post