बिहार में हर साल मैट्रिक की परीक्षा में सबसे ज्यादा टॉपर देने वाले जमुई के सिमुलतला विद्यालय में 6,7 और 9वीं में एडमिशन के लिए मुख्य परीक्षा 13 अगस्त को होगी. दो पालियों में होने वाली मुख्य परीक्षा का आयोजन पटना के 10 केन्द्रों पर होगा. ये जानकारी आज BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा 10 से 12.30 तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी. परीक्षा भवन में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का प्रयोग वर्जित है. अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा में गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जायेगा.
पटना में इन 10 केन्द्रों पर होगी परीक्षा-
1. मिलर हाई स्कूल 2. KB सहाय हाई स्कूल 3. कमला नेहरू बालिका हाई स्कूल, गर्दनीबाग 4. राम लखन सिंह यादव सर्वोदय हाई स्कूल, पुनाईचक 5. पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग 6. PN एंग्लो संस्कृत हाई स्कूल, नयाटोला 7. BN कॉलेजियट स्कूल 8. पटना कॉलेजियट स्कूल 9. गर्वनर्मेंट गर्ल्स हाई स्कूल, गर्दनीबाग और 10. गर्वनर्मेंट बालिका हाई स्कूल, शास्त्री नगर
सिमुलतला की पूरी खबर यहां पढ़ें-