2 जून से बिहार में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो रहा है. इस बार सरकार ने सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी है. हालांकि किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी, इसका पूरा शेड्यूल जिलाधिकारी ने तय कर दिया है. पटना में 2 जून को कौन-कौन सी दुकान खुलेगी और इसके बाद अगले दिन कौन सी दुकान खुलेगी, इसका पूरा शेड्यूल नीचे दिए गए लिस्ट में आप देख सकते हैं.
डीएम का सख्त निर्देश
पटना में लॉकडाउन के तहत प्रदत्त दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु 45 स्टैटिक टीम , 7 गश्ती दल ,8 धावा दल का गठन किया गया है. स्टेटिक टीम में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. 2 जून से दुकान प्रतिष्ठान के खुलने एवं बंद करने संबंधी दिवस एवं समय का निर्धारण किया गया है. इसके अनुरूप जिला अंतर्गत दुकान प्रतिष्ठानों को तीन श्रेणियों में विभक्त कर प्रत्येक श्रेणी के लिए खुलने के दिवस का निर्धारण किया गया है तथा दुकान एवं प्रतिष्ठान पूर्वाहन 6:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक ही खुलेंगे. डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि आज जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की ब्रेकिंग कर प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. तदनुसार जगह जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनाती की गई है जिनके द्वारा सघन जांच अभियान एवं निर्गत आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा.
ओपी पांडे